समय: सोचता हूँ तू किसी दिन अगर ठहर जाता तो मेरी
सांसों का यह सफ़र भी थोड़ी देर के लिए विश्राम पाता और मैं करता तुझसे बातें तेरे
साथ बिताये लम्हों की, और उस वक़्त मुझे लगता तू कहीं
नहीं है और मैं भी कहीं नहीं. हम दोनों की एकात्मकता यह स्थापित करती कि जीवन और
जगत संचालित हैं किसी अदृश्य सत्ता से, और वह अदृश्य
सत्ता हम दोनों को बतला रही है जीवन के मायनें. तुम हमेशा उस अदृश्य सत्ता से निभा
जाते हो, लेकिन मैं हमेशा तेरे अच्छे होने का इन्तजार
करता रहता. ‘तू अच्छा कब है और कब
बुरा’ यह आज तक कोई नहीं जान पाया. लेकिन इस बात को
सभी स्वीकार करते हैं कि ‘वक़्त
बड़ा बलवान होता है’. कई
बार इस बात को सुनकर मेरे मन में भ्रम भी हुआ, लेकिन
सच्चाई यही है. अब मैं भी यही मानता हूँ और आज तेरे सामने नतमस्तक हूँ. तुझे एक सीमा
में बांधकर विदा करने के लिए. हालाँकि जो पैमाना हमने तुझे विदा करने के लिए तय
किया है वह तो प्रकृति का बदलाब है, ऋतुओं का रूपांतरण
है और उस प्राकृतिक बदलाब में हमनें तुझे भी शामिल किया. चलो आज मानते हैं कि एक
साल के रूप में तू हमसे विदा हो रहा है. लेकिन सच यह है कि यह सब सोच है और किसी
हद तक यह सोच प्रासंगिक भी. ना जाने कब से यह सब चल रहा है और ना जाने कब तक चलता
रहेगा. मेरी साँसों का सफ़र जब तक इस रूप में तेरे साथ
है तब तक तो है ही, और ना जाने कितने रूपों में रहा है, और ना जाने कब तक रहेगा. खैर बहुत हो चुकी बातें तुमसे और जितनी करूँगा
काम तो आने वाली नहीं. जब तुझे रुकना ही नहीं है तो मैं कैसे कहूँ कि तू ठहर जा.
याद आएगा तू मुझे 2011 के रूप में सांसों के अंतिम सफ़र तक, जीवन की
नियति तक. क्योँकि तुझसे बहुत अच्छी यादें जुडी हैं मेरी वर्ष 2011 के रूप में. पता ही नहीं चला
कि तू जीवन से कब जुदा हो गया. लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा तो सच में तू मुझसे जुदा
हो रहा है. अहसास हुआ मुझे आज तेरे होने का, बहुत कुछ खोने
और उससे ज्यादा कहीं पाने का. क्या-क्या नहीं दिया तूने मुझे पूरे दिनों में. यह सब सोच कर रोमांचित हो रहा हूँ मैं और आने
वाले वर्षों में जीवन जीने की प्रेरणा ले रहा हूँ. हालाँकि
यह भी सच है कि जीवन और साँसों का सफ़र अनिश्चित है, लेकिन
यह भी सही है कि साँसों के सफ़र के साथ ही जीवन का सफ़र भी जुड़ा रहेगा. बस यह बात
अच्छी तरह से मेरे जहन में रहनी चाहिए, फिर मैं किसी भी
हालत में तुझे विस्मृत नहीं कर पाऊंगा और अगर मैंने तुझे कभी विस्मृत नहीं किया तो
यह निश्चित है कि मेरे जीवन की सार्थकता किसी न किसी तरीके से सिद्ध ही हो जाएगी.
क्योँकि मैंने जीवन में सफल लोगों से यही सुना है कि वक़्त की कद्र करो, और यह भी सुना है कि जो
वक़्त की कद्र करता है वक़्त उसकी कद्र करता है. इसलिए मुझे हमेशा तेरी कद्र का भान रहे . फिर भी वर्ष 2011 के रूप में तुझे अच्छी यादों के साथ विदा कर रहा हूँ. अब हम फिर वहीँ से शुरू करेंगे जहाँ से हमने तेरा साथ लिया था, जब तू आया था तो हमने खूब मस्ती की थी और तेरा स्वागत किया था हमने एक जनवरी 2011 के रूप में. आज फिर एक जनवरी है और उसे हम 2012 कहेंगे और सोचेंगे कि नया साल आया है और यह प्रक्रिया अनवरत
चल रही है और चलती रहेगी. हम जीवन को एक प्रक्रिया के तहत जीते हैं और वह
प्रक्रिया दिन, महीनों और सालों के रूप में हमारे जीवन में घटित होती है.
खैर अब समय तू वर्ष 2012 के रूप में हमारे सामने हैं. हर किसी की जिन्दगी का अपना मकसद है और हर कोई
जीवन को सफल बनाने में लगा है. इसलिए जब तू 2012 के
रूप में हम सबके साथ है तो कामना यही है कि हर किसी को सुमति प्राप्त हो और हर कोई
संकीर्णताओं से उपर उठकर देश, समाज और मानवता के लिए
कार्य करे. आज जो रूप मानव का हमारे सामने है उससे हमें राहत मिले. देश और दुनिया
में जो अशांति फैली हुई है वह जितनी जल्दी हो सके समाप्त हो और इस सुंदर सी धरती
का वातावरण और सुंदर हो जाए. पूरी कायनात खुदा का कुनबा है और इस में रहने वाला हर
एक प्राणी खुदा की खुबसूरत कृति है. ऐसा वातावरण बने कि हम इस पूरी कायनात से
प्रेम कर सकें. हमारी शुभकामनाएं तभी असर करेंगी जब हमारा आचरण और कर्म सही होगा.
इसलिए खुद के जीवन और चरित्र को विश्लेषित करने का भी एक अवसर तू हमें प्रदान कर
रहा है और हम ऐसा कर पायें. जब धरती पर सभी मानवीय मूल्यों को धारण कर जीवन
जीयेंगे तब हमारा अपना जीवन तो सार्थक होगा ही औरों के लिए भी हम प्रेरणा और सुख
का कारण बनेंगे. इसी कामना के साथ आप सभी को नववर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आने वाला वर्ष हम सब
की जिन्दगी में ढेर सारे सुखद अहसास लाये और हम सबका जीवन खुशियों से सराबोर हो. इन्हीं कामनाओं के साथ…वर्ष 2012 तेरा स्वागत है.
आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंआप को सपरिवार नव वर्ष २०१२ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं......
जवाब देंहटाएंनया साल आपके जीवन में समृध्दि और खुशहाली लेकर आए.....
नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंअपने सुन्दर लेखन से आप ब्लॉग जगत को सदा ही
आलोकित करते रहें यही दुआ और कामना है.
आपसे परिचय होना वर्ष २०११ की एक सुखद उपलब्धि रही.
नया साल मुबारक.
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंशुभकामनओं के साथ
संजय भास्कर
Navavarsh agaman par hardik badhai or shubhakamanaye...abhaar
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंआपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
जवाब देंहटाएंतेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
अवगत कराइयेगा ।
http://tetalaa.blogspot.com/
केवल राम जी, बहुत खूबसूरती से आपने जाते साल को विदाई दी है.. यह साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए सुखमय हो यही प्रार्थना है हमारी!!
जवाब देंहटाएंबडा नहीं इन्सान, बड़ा नहीं भगवान
जवाब देंहटाएंज़मीं आसमान से कहता, समय बडा बलवान :)
समय के दो अर्थ हैं.
जवाब देंहटाएंएक, जब समय आपसे आगे-आगे दौड़ता चला जा रहा होता है.
दो, उम्र के एक पड़ाव के बाद इन्सान चाहता है कि समय उससे आगे निकल जाए तो ही बेहतर...
जीवन दर्शन की सटीक व्याख्या. आपके हर शब्द प्रेरक होते हैं और आलोड़ित करते हैं. पुराने की विदाई और नए का स्वागत में आपने समय को वाहक बनाकर सभी पाठकों को शुभ सन्देश दिया है. आभार !
जवाब देंहटाएंनववर्ष 2012 आपको भी मंगलमय हो !!
कहाँ रुका है समय कभी भी
जवाब देंहटाएंसमय कब किसके रोके रुका है ...
जवाब देंहटाएंआपको भी नववर्ष की बहुत शुभकामनायें !
नववर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंनववर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएं" गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दुबारा" ऐ खुदा तेरा धन्यवाद ! सच कहा कहने वाले ने जो बीत गई वो कल कभी नहीं आती ...हमें पल -पल उसके साथ ही टिक --टिक --टिक चलना हैं ! इसलिए परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं और हमको उसके साथ ही ख़ुशी -ख़ुशी चलना हैं ....नूतन वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाओं सहित ....
जवाब देंहटाएंbahut khoob kewal raam
जवाब देंहटाएंwaqt hamesha yaado ke roop mein apani chaap chod jata hain
nav varsh ki bahut bahut shubhkaamnaye
think positive
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|
जवाब देंहटाएंनववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएंसमय के साथ चलते हुवे उसकी कद्र करते हुवे कम से कम कुछ छूटता नहीं है ... बाकी वो तो चलता ही रहता है ...
जवाब देंहटाएंआपको सपरिवार २०१२ के आगमन की बधाई ...
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें ..
जवाब देंहटाएंसच है है कि २०११ ने जीवन में बहुत कुछ ऐसा दिया जिसकी कभी उम्मीद नहीं रखी थी ...कभी कभी जाने अंजाने ऐसा हो जाता है जिसको हम अच्छी यादो के रूप में हर वक्त अपने साथ रखते है ....लेख की सच्चाई पूरा पढ़ने के बाद ज्यादा निखर के सामने आती हैं ...
आपकी 'निगाहें तलाशती हैं'
जवाब देंहटाएंमें
'मनसा वाचा कर्मणा
2 हफ़्ते पहले' का हो चुका है.
पिछला वर्ष बीत गया और नया भी २ दिन
पुराना हो गया है.
पर उम्मीद पर दुनिया कायम है जी.
करते हैं इंतजार...इंतजार...बस इंतजार जी.
आपको भी नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं और सादर बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनायें|
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंवाकई, समय का चक्र कभी रुकता नहीं। शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंआपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंsundar prastuti...Happy New Year
जवाब देंहटाएंWelcome to मिश्री की डली ज़िंदगी हो चली
आपको नववर्ष की बहुत बहुत मंगल कामनाएँ....
जवाब देंहटाएंअरे, मेरा कमेंट कहाँ गायब हो गया?
जवाब देंहटाएंBahu sunder
जवाब देंहटाएं