21 नवम्बर 2010 को हिंदी ब्लॉगजगत के ब्लॉगरों ने रोहतक की तिलयार झील पर हिंदी ब्लॉगिंग के विविध पहलूओं पर विचार विमर्श किया ....इस सम्मलेन का श्रेय राज भाटिया जी को जाता है ....बाकी बातें बाद में .....पेश हैं ....कुछ आविस्मरणीय पलों की खास तस्वीरें ..चलो सिलसिला शुरू करते है ......
( ललित शर्मा जी) ( सतीश सक्सेना जी)
बाएं से दायें (अजय कुमार झा जी ,संजय भास्करजी ,योगेन्द्र मौदगिल जी ,( ठीक पीछे ..खुशदीप जी ) राज भाटिया जी ,शाहनवाज जी , ललित जी और में (केवल राम )
ललित जी और सक्सेना जी फोटोग्राफी करते रहे
मानो कि दोनों में एक दुसरे से आगे बढ़ने कि होड़ लगी हो , जो सामने आया उसका फोटो खींच दिया , कमाल के व्यक्ति हैं दोनों ......आत्मीय , स्नेही और खुशमिजाज...यह है इनका अंदाज ( ललित शर्मा जी) ( सतीश सक्सेना जी)
पहले सत्र के बाद हमने थोड़ी मस्ती की, और यूँ जमा रंग ....आइसक्रीम के संग.... ललित जी और अंतर सोहेल जी के साथ की मैंने भी खूब मस्ती......
बाएं से दायें ...अंतर सोहेल जी, केवल राम और ललित जी)
इधर हम मस्ती करते रहे और दूसरी तरफ ब्लोगिंग के लिए समर्पित खुशदीप जी और अजय कुमार झा जी ने लाइव् रिपोर्टिंग करते हुए सम्मलेन की पहली पोस्ट लिख दी.... (खुशदीप जी और अजय कुमार झा जी)
बाएं से दायें ...जो खड़े हैं .. सक्सेना जी ,कपूर जी , केवल राम , राज भाटिया जी , ललित जी ,संजय भास्कर जी, खुशदीप जी, अजय कुमार झा जी ,तनेजा जी
बाएं से दायें .......जो बेठे हैं ..................... डॉ अरुणा कपूर जी , निर्मला कपिला जी , संगीता पूरी जी, योगेन्द्र मौदगिल जी
बाएं से दायें .......जो बेठे हैं ..................... डॉ अरुणा कपूर जी , निर्मला कपिला जी , संगीता पूरी जी, योगेन्द्र मौदगिल जी
अलबेला खत्री जी का इन्तजार सब को था..आने के बाद वो काफी देर तक आँखमिचोनी करते रहे ...कोई कह रहा था नहा रहे हैं ..कोई कह रहा था अभी पहुँचने वाले हैं ...अरे जब खत्री जी आये तो ..माहोल रंगीन होने की वजाय गमगीन हो गया ...कुछ गलत नहीं हुआ ...बस सब जाने वाले थे .......खत्री जी के आग्रह पर सभी रुके और ...फिर तो खत्री जी ने खूब समां बंधा ...... इनके आने से पहले योगेन्द्र मौदगिल जी भी अपनी रचनाओं के माध्यम से खूब समां बंधा....!
बहुत बढिया केवल जी आपसे मिल कर मुझे तो बहुत अच्छा लगा। वो क्या है न जब मायके से कोई भाई भतीजा मिलता है तो उस समय की खुशी का अन्दाजा लगाना सब के लिये सहज नही होता। मुझे बहुत खिशी हुयी। आप अपने मकसद मे कामयाब हो यही दुया है यही आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंनीरज कहां है।
जवाब देंहटाएंहम तो नीरज का ही फोटू ढूंढते रहे।
चलिये अगली बार में तो पक्का मिलेगा।
ब्लागर मीट की रिपोर्टिंग बढ़िया लगी.... आभार
जवाब देंहटाएंब्लोगर समेलन सफल रहा!...सभी के चेहरे पर जो खुशी की चमक थी...फोटोग्राफ्स में साफ झलक रही है!....एक प्रस्ताव राज भाटिया जी ने रखा था, सभी को अपनी अपनी कमियां भरी महफिल में पेश करनी थी...बडा कठिन काम था!...लेकिन ये भी पार उतर ही गया!....बहुत मजा आया!...धन्यवाद केवल राम जी!...आप की प्रस्तुति बहुत बहुत बढिया है!
जवाब देंहटाएंकेवल राम जी मुझे आपसे मिलकर बहुत सुखद अहसास हुआ | ज्यादा खुशी उस दिन होगी जब मै आपके इस शोध कार्य में किसी प्रकार की मदद कर पाऊंगा |
जवाब देंहटाएंaadrniy kevl raam ji rippni kr hoslaa afzaayi ke liyen shukriyaa sch yhi he ke kevl raam hi he jo hme hr dukh se bchaa kr hr khushi dete hen isliyen kevl raam ji aapko in sb ke liyen bdhaayi rohtk smeln ke fotograaf or jivnt riporting ke liyen bdhaayi. akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएंkeval ram ji
जवाब देंहटाएंyakinan aapke blog pe aana khushi ka sabab raha.
bandhai swikaren aise sammelan m aap shamil hue or mahan vibhutiyo se ru-b-ru hone ka mauka mila
बहुत ही सुन्दरता से आपने चित्रों के माध्यम से ब्लागर्स की जो प्रस्तुति दी है,आभार ।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा जी आप सबसे मिलकर
जवाब देंहटाएंतस्वीरों के लिये आभार
प्रणाम स्वीकार करें
बहुत ही मज़ा आया आप सभी से मिलकर, बेहतरीन अनुभव रहा...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया रिपोर्टिंग है ..आभार.
जवाब देंहटाएंबढ़िया रही यह रिपोर्ट भी.
जवाब देंहटाएंतस्वीरों में ब्लॉगर साथियों से मिलकर अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंइस अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई।
बहुत बढ़िया रिपोर्टिंग..... बहुत मज़ा आया सबसे मिलकर... ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए...
जवाब देंहटाएंअच्छी रिपोर्टिंग कर रहे हैं केवलराम ! अगले अंक का इंतज़ार है !हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंपहली बार आई हूँ आपके ब्लॉग पर शायद...
जवाब देंहटाएंरिपोर्टिंग अच्छी लगी, चित्र भी खूबसूरत हैं...
आपका आभार..
चित्रों ने रिपोर्टिंग को सजीव और जीवंत बना दिया. बढ़िया प्रस्तुति. आभार.
जवाब देंहटाएंसादर,
डोरोथी.
वाह-वाह केवल राम जी आपने इस सम्मलेन को जानदार बना ही दिया.....अच्छा किया आपने इसमें भाग लेकर...
जवाब देंहटाएंkewal ram kewal repoting bahut sunder sabdo main .
जवाब देंहटाएंकेवल राम जी इस उम्दा रिपोर्टिंग के लिए आपका बहुत बहुत आभार !
जवाब देंहटाएंआत्मीय क्षणों से रूबरू करवाने के लिए आपका तहे दिल से साधुवाद
जवाब देंहटाएंअरे वाह ......यहाँ तो सभी दुबले पतले नज़र आ रहे हैं .......
जवाब देंहटाएंभाटिया जी भी तस्वीर से कमजोर लग रहे हैं .....योगेन्द्र मौदगिल जी भी ..खुशदीप जी को तो मैंने पहचान लिया था कई तसवीरें देख चुकी हूँ उनकी .....नीचे काफी गंभीर मुद्रा में बैठे हैं खुशदीप जी ....अजय जी तो बिलकुल लड़के से लग रहे हैं ....केवल राम जी आपकी तस्वीर अच्छी आई है .....नीचे निर्मला जी की तस्वीर भी बड़ी प्यारी आई है ....ललित जी भी हैंडसम हैं ...शाहनवाज़ जी के ब्लॉग पे शायद मैं ज्यादा नहीं गई हूँ .....
बहुत अच्छी रिपोर्टिंग .....!!
सतीश भाई कहां निशाना लगे हुआ हो भाई?
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा पढकर।
जवाब देंहटाएंमिस किया यह सब हमने।
एक सफल ब्लोगर सम्मेलन की बधाई ! सभी लोग बड़े खुश खुश दिख रहे हैं ! खत्री जी से मिल कर बहुत अच्छा लगा था !आप सबको बधाई !
जवाब देंहटाएंब्लॉगर सम्मलेन के सफल आयोजन पर बधाई
जवाब देंहटाएंशुभकामनाओं के लिए
शुक्रिया .
kitna achha laga hoga aapsabko
जवाब देंहटाएंइस सम्मलेन के बारे में मैं संजय भाई के ब्लॉग में पढ़ चुकी थी, परन्तु कुछ बातें यहाँ पता चली, जैसे खत्री जी वाली, और कुछ नए फोटोस भी देखने को मिले... बांटने के लिए धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंवाह जनाब ... बहुत सुन्दर चित्र हैं सभी ... आपसे और सभी से मिलना अछा लगा ...
जवाब देंहटाएंब्लागर परिवार ऐसे मिलता रहे यही दुआ है
जवाब देंहटाएंफोटो अच्छे लगें
केवल राम तुमने मेरी बहुत कमजोर फोटो छाप दी....हरकीरत जी ने ठीक पहचाना.......मैं दूध की मात्रा बढाता हूँ.....
जवाब देंहटाएंसबसे पहले तो आपके शोध कार्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएं ! उसके बाद बेहतर फोटोजेनिक संस्मरण के लिए बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंबढ़िया रिपोर्टिंग ...कम से कम अब फोटो से तो पहचान ही सकते हैं ...
जवाब देंहटाएंतिलयार ब्लॉगर सम्मेलन की तस्वीरें दिखा कर आपने सबसे मिलवा दिया । आप के शोध के लिये शुभ कामनायें ।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन एवं सम्पूर्ण रिपोर्टिंग !
जवाब देंहटाएंब्लाग-जगत के रचनाकारों , लेखकों के महत्वपूर्ण सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को और सम्मेलन की दिलचस्प रिपोर्टिंग के लिए आपको बधाई. सम्मेलन में हुए विचार-विमर्श पर भी अगर कोई आjavascript:void(0)लेख आपने लिखा हो , तो कृपया उसे भी ज़रूर प्रकाशित करें,ताकि मेरे जैसे बहुत से साथी, जो वहाँ नहीं जा सके ,उन्हें भी सम्मेलन की विषय-वस्तु और चर्चा-परिचर्चा के बारे में और उसके निष्कर्षों के बारे में मालूम हो सके. बहुत-बहुत शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया भाई, पहली बार यहां आना हुआ। देखता हूं पूरे ब्लागजगत का मेला लगा हुआ है इधर। भाई अजय झा की तो इधर धज ही निराली लगी। बढ़िया रिपोर्ट रही।
जवाब देंहटाएंअच्छी रिपोर्टिंग केवल भाई।
जवाब देंहटाएंआप जैसे जिंदादिल इंसान से मिल कर अच्छा लगा।
फ़िर मिलने का वादा है बड़ी जल्दी ही।
आदरणीय ललित शर्मा जी
जवाब देंहटाएंयह सब आपकी इनायत है ..जिंदादिल तो आप भी कम नहीं हैं ....आपके साथ बिताया हुआ हर पल मुझे जिन्दगी में कुछ करने के लिए प्रेरित करता रहेगा...अपना आशीर्वाद यूँ ही बनाये रखना ...बहुत - बहुत आभार
bahut sundar prastuti,prasansaniy
जवाब देंहटाएंhardik badhai''''